News

आरा बिहार- नवनिर्मित सेवाकेंद्र का उद्घाटन समारोह एवं चैतन्य झांकी तथा शोभा यात्रा का आयोजन

आरा, बिहार – 30-05-2019, शहर के ब्रह्माकुमारीज़ आश्रम के नवनिर्मित सेवाकेंद्र का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। गृह प्रवेश का उद्घाटन मधुबन-माउंट आबू से पधारी पटना सब जोन इंचार्ज बी. के. रुक्मणि दीदी जी के कर कमलों से हुआ। उद्घाटन समारोह के अवसर पर लक्ष्मी-नारायण की चैतन्य झांकी सजाकर रथ द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। इस शोभा यात्रा के माध्यम से जन जन तक प्रभु सन्देश पहुँचाने की सेवा हुई। कार्यक्रम के पश्चात में दूर-दूर से आयी बी.के. बरिष्ठ बहनों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।